धज्जियां उड़ाना मुहावरे का अर्थ meaning और वाक्य में प्रयोग

धज्जियां उड़ाना मुहावरे पर टिप्पणी

यह मुहावरे के कई अर्थ समाज में प्रचलित है जैसे टुकड़े-टुकड़े करना, मार देना, बुरी तरह से परास्त करना, दुर्गति करना, बहुत ज्यादा बेइज्जत करना आदि

मुहावरा एक एसा वाक्य होता हे जो अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर असामान्य अर्थ प्रकट करते है, मुहावरे अपूर्ण वाक्य होते हे।

मुहावरे रोजमरा के जीवन में केई बार प्रयोग होते हैं, इससे भाषा में चमत्कार उत्पन्न होता है और वाक्य रोचक व प्रभावपूर्ण बनते हैं। 

धज्जियां उड़ाना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – जहां भी राकेश जाता है हमेशा मेरी इज्जत की धज्जियां जरूर उड़ाता है

वाक्य – क्रिकेट के मैच में आज हमने विपक्षी दल की धज्जियां उड़ा दी

वाक्य – सनी पाजी बोले अगर तूने कुछ भी गड़बड़ी करने की कोशिश की तो मैं तेरी धज्जियां उड़ा दूंगा

वाक्य – पड़ोस की बिल्ली ने हमारी नई शर्ट की धज्जियां उड़ा दी