आँखें चार होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌आँखें चार होना मुहावरे का अर्थ (aankhe char hona muhavare ka arth) – आमने सामने होना

आँखें चार होना टिप्पणी

यूं तो जब कोई आमने-सामने मिलने आते हैं तब आँखें चार होना का प्रयोग होता है परंतु इसका सामान्यतः प्रयोग जब लड़का-लड़की मिलते हैं और प्रेम हो जाता है तब  आंखें चार होना का प्रयोग होता है.

आँखें चार होना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – मोहक कि उसकी बेगम से रोज ही आंखें चार होती है 

वाक्य – एक वह दिन था जब मेरी सरिता से आंखें चार हुई थी और आज का दिन है जहां हमारे दो बच्चे हैं

वाक्य – बोर्डिंग स्कूल में लड़के लड़कियां अलग पढ़ते हैं इसलिए कभी आंखें चार करने का अवसर नहीं मिलता

वाक्य –  आजकल तो ऑनलाइन का जमाना है आंखें चार भी ऑनलाइन हो जाती है