अंगारों पर पैर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌अंगारों पर पैर रखना मुहावरे का अर्थ (angaro par pair rakhna muhavare ka arth) – खतरनाक कार्य करना

अंगारों पर पैर रखना पर टिप्पणी

यदि कोई व्यक्ति अपना पैर अंगारों पर रखेगा तो उसके पैर जल सकते हैं इससे व्यक्ति का पैर खराब भी हो सकता है इसलिए कोई भी व्यक्ति अपना पैर अंगारों पर बेवजह नहीं रखेगा यह खतरनाक कार्य है इसलिए अंगारों पर पैर रखना मतलब खतरनाक कार्य करना.

In English “doing dangerous work”

अंगारों पर पैर रखना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – स्मगलिंग का काम करना तो अंगारों पर पैर रखने वाला काम है

वाक्य – पप्पू पहलवान से कुश्ती लड़ना तो अंगारों पर पैर रखना है

वाक्य – तुमने गुंडों से बेवजह झगड़ा मोल कर अंगारों पर पैर रखने वाला कार्य करा है 

वाक्य – सुरेश तो अंगारों से खेलता है इसलिए वह तो अंगारों पर पैर रखेगा ही

वाक्य – एक फौलादी व्यक्ति ही अंगारों पर पैर रखने का कार्य कर सकता है