आसमान पर चढ़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
आसमान पर चढ़ना मुहावरे का अर्थ (asman par chadna ka arth) – अभिमान करना

दिमाग आसमान पर चढ़ना मुहावरे का अर्थ (dimag asman par chadna ka arth) – बहुत घमंड होना

आसमान पर चढ़ना पर टिप्पणी

भूमंडल पर एक है जमीन दूसरी है आसमान. हम मानव धरती पर चलने वाले जीव है और कहा भी जाता है कि हमें सदा जमीन से जुड़ा हुआ रहना चाहिए. ज्यादा आसमान में नहीं उड़ना या चढ़ाना चाहिए. जब कोई व्यक्ति कुछ छोटी मोटी ऊंचाई हासिल कर लेता है तो वह अभिमान से भर कर घमंड करने लगता है. अतः उसका दिमाग आसमान पर चढ़ जाता है

आसमान पर चढ़ना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – जब से संजय की लॉटरी लगी है वह तो आसमान पर चढ़ गया है

वाक्य – अपने व्यापार से तुम महीने का 10,000 क्या कमा लेते हो तुम तो आसमान पर चढ़ने लगते हो

वाक्य – दसवीं में अच्छे अंकों से पास क्या कर गए उसका तो दिमाग आसमान पर चढ़ गया

वाक्य –  मेरे पिताजी बड़े अफसर है इसलिए मेरा हक बनता है कि मैं हमेशा आसमान पर चढ़ा रहा हूं

वाक्य – सरिता अत्यंत सुंदर है इसलिए उसका दिमाग हमेशा आसमान पर चढ़ा रहता है