भाग्य का मारा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

Meaning
‌‌‌‌‌भाग्य का मारा होना मुहावरे का अर्थ (bhagya ka mara hona ka arth) – किस्मत खराब होना, भाग्यहीन होना

भाग्य का मारा होना पर टिप्पणी

जब किसी की बात खराब होती है या उसका भाग्य नीच होता है तब लोग कहते हैं कि यह तो भाग्य के मारा है या, इसका भाग्य सोया हुआ है. भाग्य का खोटा, भाग्य सो जाना भी कहा जा सकता है. 

दोस्तों हम जैसा कर्म करते है वैसा ही फल मिलता है अगर हमने पूर्व में खराब कर्म किया है तो हमारा वर्तमान में भाग्य सोया हुआ ही होगा इसलिए अगर हम को आने वाले समय में अपना भाग्य जगाना है तो हमें वर्तमान में अच्छे काम करने पड़ेंगे मनसा, वाचा, कर्मणा से.

भाग्य का मारा होना का वाक्य प्रयोग 

वाक्य – इस संसार में किसी का भाग्य चमकता है तो किसी का भाग्य मरा हुआ होता है

वाक्य – रमेश तो भाग्य का मारा है वह जो काम शुरू करता है वही डूब जाता है

वाक्य – उसके साथ कोई ना कोई अड़चन आती रहती है वह तो भाग्य का मारा है

वाक्य – सरपंच ने बहुत खोटे काम किया है इसलिए अब उसका भाग्य सो गया है