दीवारों के भी कान होते हैं पर टिप्पणी
जब किसी बात को गोपनीय रखना होता है तथा हम चाहते हैं कि यह बात किसी और को ना पता चले तब हम इस कहावत ‘दीवारों के भी कान होते हैं’ का प्रयोग करते हैं
इस कहावत का दूसरा अर्थ ‘सतर्क रहना’ भी होता है
English me meaning “Even Walls have ears”
गोपनीय बात को हम बड़े धीरे से बोलते हैं नहीं तो यह दीवारों के जरिए हमारे पड़ोसी तक पहुंच जाएगा और बात गोपनीय नहीं रहेगी
दीवारों के भी कान होते हैं पर वाक्य प्रयोग
वाक्य – मुन्ना की लॉटरी लगी है, यह सुनकर सरिता बोली ‘धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं’
वाक्य – सारी बात हम पार्क में जाकर करेंगे यहां कुछ कहना ठीक नहीं है, आखिर दीवारों के भी कान होते हैं
वाक्य – अरे भाई आहिस्ता बोलो, क्या तुम्हें पता नहीं दीवारों के भी कान होते हैं
वाक्य – श श श श श…. दीवारों के भी कान होते हैं