दूध की नदियाँ बहाना टिप्पणी
मैंने तो खून की नदियां बहाना सुना था पर “दूध की नदियां बहाना” तो पहली बार सुना है. दूध एक अच्छी और स्वास्थ्यवर्धक वस्तु है इसलिए यह एक सौभाग्य की निशानि है तथा दूध का रंग भी सफेद होता है, सफेद रंग भी अच्छे की निशानी है. इस तरह से दूध की नदियां बहाना अर्थात धन संपत्ति से संपन्न होना.
दूध की नदियाँ बहाना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – जब भी मैं अपने मौसा जी के घर जाता हूं तो मानो ऐसा लगता है जैसे दूध की नदियां बह रही है
वाक्य – एक समय था जब भारत सोने की चिड़िया थी और यहां दूध की नदियां बहा करती थी
वाक्य – नौकरी करने वाले के यहां कभी भी दूध की नदियां नहीं बह सकती उसके लिए तो व्यापार करना पड़ता है
वाक्य – कभी हम भी गरीब थे और आज दूध की नदियां हमारे घर आंगन में बहती है
वाक्य – जबसे शर्मा जी का लड़का पुलिसवाला बना है, घूस के पैसे से उसके घर में दूध की नदियां बहने लगी है