फूट फूट कर रोना पर टिप्पणी
रोना का मतलब तो आप और हम जानते हैं मगर फूट-फूट कर रोने का क्या मतलब होता है. फूट-फूट कर रोने में विशेषता यह है कि व्यक्ति अत्यंत दुखी होता है और तेज आवाज में विलाप करता है.
In English the similar idiom is “Burst into tears”.
Sentence – She burst into Tears on the death of her husband.
फूट फूट कर रोना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य – पंकज कि कुछ महीने पहले ही नौकरी लगी थी और उसे कल ही निलंबित कर दिया जिसके कारण वह फूट-फूट कर रोने लगा
वाक्य – अरे अजय तुम्हारी स्त्री फूट फूट कर क्यों रोने लगी
वाक्य – अध्यापक द्वारा डांट फटकार करने से कुछ कमजोर दिल के छात्र फूट-फूट कर रोने लगे
वाक्य – रमेश के पिता का देहांत होने से रमेश बिलख बिलख कर रो रहा था
वाक्य – बेटी की विदाई के समय संधि जी फूट-फूट कर रोने लगे