फ्री फायर अपडेट कैसे करें | Free Fire Update 

हर दूसरे गेम की तरह फ्री फायर भी नए-नए updates निकालता रहता है। हाल ही में Free Fire ने OB40 वाला update निकाला था। कुछ लोग Free Fire Advance के लिए भी update ढूंढ रहे थे ।

वैसे तो गेम के अंदर से ही update करने का option होता है लेकिन जब आप उसपर click करते हैं तो website में open हो जाता है और game update नहीं होता है।

ऐसे में Free Fire lovers की frustration भड़ जाती है क्यों की वो latest update से गेम नहीं खेल पाते। इसी के चलते हमने ये पोस्ट लिखा है जहां पर हम आपको बताएँगे कि free fire ko update kaise kare

हमने यहां पर Free Fire game को अपडेट करने के दो तरीके बताए हे अगर एक काम नहीं करता तो आप दूसरा try कर सकते हैं।

फ्री फायर अपडेट कैसे करें

अपने smartphone में Free Fire के latest version को अपडेट या डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए steps को follow करें। ये steps follow करने से आपका फ्री फायर latest version में update हो जाएगा।

  1. अपने फोन में google play store को open करें
  2. Search bar पर click करके “Free Fire” डालें और सर्च करें
  3. Free Fire गेम आ जाएगा। वाहा पर Update पर click करें
  4. Free Fire को update होने में कुछ समय लगेगा ये आपके net की speed पर निर्भर करता है।
  5. Free Fire update होने के बाद Free Fire App open करें और login करें

दोस्तो अगर इतना करने पर आपका काम नहीं बनता तो आप Free Fire uninstall करके दोबारा install कर सकते हैं। Game uninstall करने के बाद आपको ऊपर के steps follow करना होगा, साथ में आप अपने फोन के settings में जाके play store app को ढूंढे और उसका cache और data को clear करके भी देखे । 

बिना Playstore के Free Fire Update kaise karen

बिना play store के फ्री फायर update करने के कई कारण हो सकते है जिसमे main कारण हे play store से गेम update ना होना या काम नहीं करना । दूसरा कारण हो सकता है आपका Garena Free Fire खेलना बजाएं Free Fire Max के क्योंकि भारत में Garena Free Fire आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा।

डोनो को download और update करने के लिए आप APKPure का एप्लिकेशन इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से 3rd party APK इंस्टॉल करना सबसे आसान और safe है। दूसरे तरीकों से apk install करना थोड़ा difficult हो सकता है कुछ लोगो के लिए है। साथ में APKPure जैसी site एक safe source है 3rd party apps को इंस्टॉल करने के लिए।

  1. Chrome Browser open करे 
  2. “Apkpure” search करे 
  3. Apkpure की website को खोले 
  4. APKPure App को install करे. सबसे ऊपर वही होता हे 
  5. Unknown sources से APK install करने का feature enable करे
  6. Phone में APKPure App को खोले
  7. Searchbar में Free Fire डाले
  8. Garena Free Fire या Free Fire Max को download या update करे 

दोस्तो 3rd party APK हमेशा trusted sources से ही डाउनलोड करना चाहिए क्योंकि इनमें virus और malware हो सकता है जो अपने फोन को hack कर सकता है। आपके private data की चोरी कर सकता है। 

इसके साथ ये article यहाँ ख़त्म होता है। इस post में हमने आपको फ्री फायर का latest version कैसे इंस्टॉल करना है या अपडेट करना है वो बताया । हमने एक नहीं बल्की दो तारीके बताये जिससे आप गेम अपडेट कर सकते हैं। इतना करने से आपका काम बन जाना चाहिए। अगर तब भी नहीं बनता तो आप कुछ दिन इंतजार करके देखें। हो सकता है latest version आपके फोन के model के लिए आया ही न हो।