गोली मारना मुहावरे का क्या मतलब है और वाक्य

Meaning
गोली मारना मुहावरे का अर्थ (goli marna muhavare ka arth) – त्यागना, छोड़ना

गोली मारना पर टिप्पणी

मुहावरे ऐसे वाक्य होते हैं जो सामान्य से अलग अर्थ रखते हैं उसी प्रकार यह मुहावरा है “गोली मारना” जिसका शाब्दिक अर्थ तो सचमुच में किसी को गोली मारना ही है लेकिन मुहावरे की दृष्टि से इसका मतलब है किसी कार्य,  व्यक्ति, वस्तु, बात को त्याग देना.

अक्सर हम कहते हैं कि तुम दूसरी बात को गोली मारो और मेरी बात को सुनो. इसका मतलब है कि दूसरी बात को भूल जाओ और पहले मेरी बात को सुनो

In English it means “to give up something”.

गोली मारना का वाक्य में प्रयोग (sentence)

वाक्य – तुम बेकार की बातों को गोली मारो और जल्दी-जल्दी हाथ बटाओ रात तक काम खत्म करना

वाक्य – रमेश बोला मैं अफसर बनूंगा, डॉक्टर बनूंगा, इंजीनियर बनूंगा तब पिताजी बोले अपने बातों को गोली मारो और पढ़ाई में मन लगाओ

वाक्य – जब सुरेश की स्कूटी बीच रास्ते में ही रुक गई तब दोस्त बोले इस स्कूटी को गोली मारो और रिक्शा कर लो

वाक्य – खुशी के मारे पंकज बोला दूसरी बातों को गोली मारो और मेरी बात पहले सुनो

वाक्य – बहुत खुशामद करने पर भी बेटे ने आइसक्रीम नहीं खाई तो पिताजी ने बोला इसे गोली मारो और दूसरी खा लो