हाथ खाली होना मुहावरे का सही अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग

Meaning
हाथ खाली होना मुहावरे का अर्थ (haath khali hona muhavare ka arth) – रुपया पैसा ना होना

हाथ खाली होना पर टिप्पणी

मनुष्य के लिए पैसा व धन ऐसे हैं जैसे गाड़ी में इंधन, बिना पैसे के कोई काम नहीं होता और लोग भूखे मरते हैं। जब किसी के पास पैसा नहीं हो अथवा वह निर्धन हो तब उसके लिए हाथ खाली होना प्रयोग होता है इससे मिलता-जुलता मुहावरा है हाथ तंग रहना

हाथ खाली होना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – बीमारी के इलाज के चलते मेरा हाथ खाली रहता है।

वाक्य – अगर कोई धनवान अपना सब धन दान में कर दे तो उसके हाथ खाली रह जाएंगे।

वाक्य – जुए की लत ने मेरे चाचा के हाथ खाली कर दिए हैं।

वाक्य – अगर आज आपके हाथ खाली है तो यह जरूरी नहीं कि आगे भी खाली ही रहे।

वाक्य – उससे मैं जब भी उधार वापसी के लिए बोलता हूं वह एक ही उत्तर देता है – “हाथ खाली है” ।