हरी झंडी दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
हरी झंडी दिखाना मुहावरे का अर्थ (hari jhandi dikhana muhavare ka arth) – प्रस्ताव मान लेना, मंजूरी देना

हरी झंडी दिखाना

सामान्य तौर पर जो गाड़ियां सड़कों पर चलती है तो रेड लाइट पर लाल बत्ती का मतलब रुकना और हरी बत्ती का मतलब चलना होता है. इससे मिलता-जुलता रेलवे पर भी होता है. वैसे तो झंडा दिखाना तो एयरपोर्ट पर होता है परंतु हरी झंडी दिखाने का मतलब यही है कि आगे बढ़ने की मंजूरी देना

मुहावरे के तौर पर इसका मतलब होता है किसी काम को स्वीकृति देना.

उदाहरण
अध्यापक ने हमारे विशेष काम के लिए स्वीकृति दी
अध्यापक ने हमारे विशेष काम को हरी झंडी दिखाई

In english “to give clearance”.

हरी झंडी दिखाना का वाक्य में प्रयोग

वाक्य – प्रधानमंत्री ने कश्मीर से 370 हटाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है

वाक्य – मैंने पिताजी से कितने बार उसने फोन मांगा पर उन्होंने मुझे हरी झंडी नहीं दिखाई

वाक्य – इस घर में छोटे से छोटे काम के लिए पिताजी से हरी झंडी की जरूरत पड़ती है

वाक्य – यदि सेठ जी हमारी योजना के लिए हरी झंडी दिखाए तो हम आज ही कार्य को शुरू करें

वाक्य – पिताजी ने बच्चों के क्रिकेट खेलने के लिए कपड़े, सामान आदि खरीदने को हरी झंडी दिखा दी