होश उड़ जाना टिप्पणी
“होश उड़ना” या “होश उड़ जाना” का मतलब है किसी कार्य बस घबरा जाना.
यदि भालू को आप खुला घूमते हुए देख ले तो क्या होगा?
यदि आप नौकरी करते हैं और बॉस कहे कि कल से नौकरी पर मत आना तो आपका क्या होगा?
आप अंधेरे रास्ते में चल रहे हैं और भूत आ जाए तो क्या होगा?
इन सभी परिस्थितियों में आप घबरा जाएंगे डर के मारे.
In English “to lose one’s wits”, “to lose one’s senses”
होश उड़ जाना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – मुन्ना पहलवान को अपने घर के चौखट पर खड़ा देख रमेश के तो होश ही उड़ गए
वाक्य – बोथरा का लाखों का पैकेज सुनकर मेरे तो होश ही उड़ गए
वाक्य – रात में विचित्र आवाज सुनकर मेरे तो डर के मारे होश ही उड़ गए
वाक्य – पुलिस वाले को सामने से आता देख चोरों के तो होश उड़ गए
वाक्य – संजय कितना डरपोक है उसका तो हर घटना से होश उड़ने लगता है