जुट जाना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य

Meaning
जुट जाना मुहावरे का अर्थ (jut jana muhavare ka arth) – किसी कार्य में दिल से लग जाना

जुट जाना पर टिप्पणी

जुड़ जाने का मतलब होता है किसी व्यक्ति के संपर्क में आना या संगठन में जुड़ जाना परंतु “जुट जाने” का मतलब होता है किसी कार्य में लग जाना.

In English “to be serious about something”.

जुट जाना का वाक्य

वाक्य – यदि हम किसी कार्य में जी-जान से जुट जाएं तो संभव है एक दिन हमें जरुर सफलता मिलेगी

वाक्य – राकेश की नौकरी चली गई अब वह व्यापार खड़ा करने में जुट गया है

वाक्य – हम लोगों को जुट जाना है एक पल भी नहीं गंवाना है

वाक्य – जब परीक्षा के दिन पास आते हैं तब छात्र दिन-रात पढ़ने-लिखने में जुट जाते हैं