कान का कच्चा होना का अर्थ, वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ (kaan ka kacha hona ka arth) – सुनी सुनाई बातों पर विश्वास करना, बिना सोचे समझे दूसरों की बातों में आना

कान का कच्चा होना पर टिप्पणी

जो लोग आए दिन हर किसी की बात सच मान लेते हैं और उस पर चलते हैं इन्हीं लोगों के लिए कान का कच्चा होना मुहावरा प्रयोग होता है. जो भोले-भाले लोग होते हैं वही अक्सर दूसरों की बातों में आते हैं. भगवान ने हमें बुद्धि दिया है इसलिए हमें अपनी बुद्धि का प्रयोग करना चाहिए ना कि दूसरों की बातों में आना चाहिए.

In English the idiom means “credulous”.

कान का कच्चा होना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – रमेश तो कान का कच्चा है 2012 और भविष्य मालिका जैसी भविष्यवाणियों पर भरोसा कर लेता है 

वाक्य – तुम्हारी बातों से ऐसा लगता है कि तुम मन के सच्चे मगर कान के कच्चे हो

वाक्य – पिंकी तो कान की कच्ची है, उसे तुम कोई भी बात मानने के लिए बना सकते हो

वाक्य – पड़ोसी ने कहा पैसे लगा दो और तुमने बिना सोचे समझे लगा भी दिया क्यों कान के कच्चे हो क्या 

वाक्य – घोंचू बड़ा तो हो गया मगर अभी भी कान का कच्चा ही है