मन न लगना पर टिप्पणी
अक्सर आप और हम लोग कहते हैं कि हमारा आज मन नहीं लग रहा, अकेलेपन की वजह से भी लोग कहते हैं कि हमारा मन नहीं लगता.
“मन न लगने” का यही मतलब होता है कि हमारा ध्यान किसी विशेष कार्य मैं नहीं लग रहा. जब बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता तब वह पढ़ाई को टालते हैं और कल पर छोड़ते हैं.
मन न लगना मुहावरे का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – जब से मैंने नया काम शुरू किया है मेरा काम में मन नहीं लगता
वाक्य – हमारा बेटा तो पढ़ने लिखने में एकदम नालायक है उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता
वाक्य – नाना-नानी ने अपने पोते को खूब मन लगाकर पढ़ने लिखने की सलाह दी
वाक्य – जब मेरा घर में खाली मन नहीं लगता तब मैं अपने दोस्त के पास चला जाता हूं
वाक्य – आजकल की शिक्षा प्रणाली में बच्चों को पढ़ाई में मन नहीं लगता