नाक का बाल होना मुहावरे का क्या अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ (naak ka baal hona muhavare ka arth) – अधिक प्रिय होना

नाक का बाल होना पर टिप्पणी

बड़ा ही असामान्य वह अटपटा मुहावरा है जिसका मतलब होता है बहुत प्रिय होना. जब कोई व्यक्ति किसी के अत्यंत समीप होता है वह उसके प्रिय होता है तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जा सकता है. जीवन में हर व्यक्ति आपका प्रिय नहीं होता. उदाहरण– एक व्यक्ति के भले ही चार बेटे हो परंतु प्रिय एक ही हो सकता है. 

In English “favourite person”

नाक का बाल होना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – संजय अध्यापक के नाक का बाल बन गया है इसलिए अध्यापक हमेशा उसे ही मॉनिटर बनाता है

वाक्य – रमेश तो अपने पिताजी के नाक का बाल है

वाक्य – योगी जी मोदी जी के नाक के बाल बन गए हैं लगता है आगे वही प्रधानमंत्री बनेंगे

वाक्य –  ऐसा देखा गया है कि जो नाक के बाल होते हैं आगे जाकर वह अक्सर नाक में दम करते हैं

वाक्य – लालू प्रसाद यादव के तो कई बच्चे हैं मगर लगता है उनमें से तेजस्वी यादव ही उनके नाक के बाल है