पसीना पसीना होना मुहावरे का क्या मतलब है और वाक्य प्रयोग

Meaning
पसीना पसीना होना मुहावरे का अर्थ (pasina pasina hona ka arth) – बहुत थक जाना, पसीने से तरबतर होना

पसीना पसीना होना पर टिप्पणी

पसीना पसीना होना बड़ा ही सरल मुहावरा है जिसका सीधा सीधा यही मतलब है कि आप पसीने से तरबतर हो गए और पसीने से लथपथ होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे आप खूब शारीरिक श्रम करने के बाद थक गए, वातावरण में उमस काफी है, आपको हार्ट अटैक आया है, आपको hyperthyroidism नाम की बीमारी है, जो लोग तनाव ज्यादा लेते हैं उन्हें भी पसीना ज्यादा आता है आदि. 

पसीना पसीना होना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

वाक्य – जब पिताजी को रामू की चोरी की सच्चाई का पता चला तब रामू भए के कारण पसीना पसीना होने लगा

वाक्य – मजदूरी से थक हारकर जब रमेश शाम में घर आता है तब पूरा पसीना पसीना हो जाता है

वाक्य – पार्क से कसरत करके आने के बाद मैं तो पसीना पसीना हो जाता हूं

वाक्य – बाहर गर्मी बहुत है इसलिए मैं जब भी बाहर निकलता हूं मेरे शरीर पसीना पसीना हो जाता है

वाक्य – अब मुझसे और काम नहीं होगा मैं पूरा पसीना पसीना हो गया हूं, मुझे आराम की जरूरत है