रास्ता साफ होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌‌‌रास्ता साफ होना मुहावरे का अर्थ (rasta saaf hona muhavare ka arth) – रुकावट ना होना, अवरोध ना होना

रास्ता साफ होना पर टिप्पणी

इसका सरल मतलब होता है मार्ग अथवा कार्य में रुकावट ना होना.

जब हमारे रास्ते में कोई रुकावट ना हो तब हम कहेंगे रास्ता साफ है अब हम आगे बढ़ सकते हैं. दूसरी और किसी कार्य में भी जब कोई समस्या रुकावट नहीं होता तब हम कह सकते हैं कि हमारे कार्य की पूर्ति में अब रास्ता साफ है.

रास्ता साफ होना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – बीजेपी का एक बार फिर सत्ता में आने का रास्ता बिल्कुल साफ है

वाक्य – आज के आधुनिक जमाने में भी एक ऐसा समुदाय है जो अपने पंत को बढ़ाने के लिए रास्ता साफ कर रहा है 

वाक्य – मैं हमेशा से संत बनना चाहता था और मेरी छोटी बहन के शादी होने के बाद अब मेरा रास्ता साफ हो गया है

वाक्य – पहले मुझे अपने ऑफिस जाने में बड़ी कठिनाई होती थी लेकिन अब रास्ता साफ होने के कारण मैं शीघ्र पहुंच जाता हूं