रोंगटे खड़े होना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य 

Meaning
रोंगटे खड़े होना मुहावरे का अर्थ (rongte khade hona muhavare ka arth) – अत्यधिक भए, शोक या प्रसन्नता से रोमांचित होना

रोंगटे खड़े होना पर टिप्पणी

कभी-कभी जब आप डरावनी मूवी देख लेते हैं या बहुत ठंडी कमरे में बैठते हैं तो आपके शरीर के बाल खड़े हो जाते हैं. इसे ही रोमांचित होना कहते हैं. यह जरूरी नहीं कि डर के कारण ही ऐसा हो अत्यधिक प्रसन्नता के कारण भी ऐसा हो सकता है.

जो लोग प्रभु के भक्त होते हैं और अत्यधिक पूजा-पाठ करता है तो कभी-कभी जब उन्हें emotion का उबाल आता है तब पूजा में उनके भी रोंगटे खड़े होते हैं और उनके बाल खड़े हो जाते है.

रोंगटे क्यों खड़े हो जाते हैं?

मस्तिष्क मैं बनने वाले हार्मोन जिसको adrenaline कहते हैं इस हार्मोन के रिलीज होने से ही आपके रोंगटे खड़े होते हैं

In English its equivalent is “to get goosebumps”.

रोंगटे खड़े होना मुहावरे का वाक्य (sentence)

वाक्य – रामाकृष्ण आश्रम में क्या अलौकिक भजन गाया जाता है जिसे सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं

वाक्य – सर्कस में व्यक्ति को घोड़े पर खड़ा होकर गुलाटी मारता हुआ देख मेरे तो रोंगटे खड़े हो

वाक्य – सपने में भयानक दृश्य देख मेरा तो डर से रोंगटे खड़े हो गए

वाक्य – प्रभु के दिव्य श्री विग्रह(रूप) का दर्शन करके मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए 

वाक्य – जब भी मैं कोई भूतिया मूवी देखता हूं तो मेरे हमेशा ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं