सकते में आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
सकते में आना मुहावरे का अर्थ (sakte me aana muhavare ka arth) – घबराना और चकित रह जाना

सकते में आना मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में

इस मुहावरे के दो अर्थ होते है. पहला है भय से घबराना और दूसरा है आश्चर्यचकित रह जाना.

यदि आप कोई ऐसी बात सुने जिससे आप आश्चर्यचकित रह जाए जैसे लॉटरी लग ना तब यह मुहावरा प्रयोग में लिया जा सकता है दूसरी जगह यदि हम किसी कारण भयभीत हो जाए जैसे शेर को सामने आता देख तो भी यह मुहावरा उपयोग में लिया जा सकता है

सकते में आना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

वाक्य प्रयोग जब उनके परिवार में बेटे की मौत की खबर आई तब सब सकते में आ गए

वाक्य प्रयोग – पुलिस को सामने देख कर वह सकते में आ गया

वाक्य प्रयोग – जब मैंने बाढ़ आने का समाचार सुना था मैं सकते में आ गया

वाक्य प्रयोग -जब प्रधान अध्यापक आज हमारी कक्षा में निरीक्षण के लिए आए तब हम सकते में आ गए

वाक्य प्रयोग – श्याम के पिताजी ने उसे कंप्यूटर भेंट में दिया. यह जानकर श्याम सकते में आ गया

वाक्य प्रयोग – तुम्हें देखकर मैं हर बार सकते में आ जाता हूं