तारे गिनना मुहावरे का मतलब क्या है और वाक्य प्रयोग

Meaning
तारे गिनना मुहावरे का अर्थ (tare ginna muhavare ka arth) – रात को नींद ना आना

तारे गिनना पर टिप्पणी

हम सब जानते हैं कि सूर्य दिन में दिखता है और चांद तारे रात में।

रात के अंधकार में चांद और तारे देखने में बड़े सुंदर लगते हैं मगर रात्रि हमारे सोने का समय है। अगर रात में तारे ही देखते रहेंगे और तारे ही गिनते रहेंगे तो सोएंगे कब इसलिए “तारे गिनना” का मतलब नींद ना आना होता है।

दोस्तों 6-8 घंटे की नींद हमारे शरीर के स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है।

तारे गिनना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – व्यापार में तनाव के कारण रमेश को आज तारे गिनना पड़ रहा है

वाक्य – जब से पड़ोसी का इकलौता बेटा मरा है तब से वहां सब तारे ही गिन रहे हैं

वाक्य – करोना संकट की वजह से मेरी नौकरी चली गई और तबसे मैं रोज अंबर में तारे गिनता हूं

वाक्य – गर्मी के कारण कल मुझे रात में तारे गिनना पड़ा