तसल्ली करना muhavare ka arth kya hai

Meaning
तसल्ली करना मुहावरे का अर्थ (tasalli karna muhavare ka arth) – धीरज धरना, संतोष करना

तसल्ली करना पर टिप्पणी

किसी बुद्धिमान ने कहा है दुखों का कारण इच्छाएं होती है यदि हम इच्छाएं त्याग दें तो उसके साथ दुख भी चला जाता है. यदि आप कोई वस्तु पाना चाहते हैं और काफी समय बीत जाने के बाद वह वस्तु आपके हाथ नहीं आता तथा आप उस वस्तु को अपने मन में पकड़ कर रखते हैं तो आपको दुख और अशांति होगी. समझदारी इसी में है कि आप के पास जो नहीं है उसे छोड़ें और जो है उसी में संतोष कर तसल्ली करें

तसल्ली करना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – कोरोना काल में कई लोगों ने भोजन के अभाव में भूखे रहकर तसल्ली करी

वाक्य – यदि तुम ना मिलने वाली वस्तु का त्याग कर तसल्ली कर लो तो सुखी हो जाओगे

वाक्य – मुझे बहुत तसल्ली मिलती है कि जीवन में मैंने भी कुछ नेक काम किए हैं

वाक्य – जब तक जेठालाल जलेबी फाफड़ा न खाले उसे आज तसल्ली नहीं होगी

वाक्य – गरीबी से पीड़ित मोहन गुड़ खाकर ही मिठाई का स्वाद ले लेता है इसे कहते हैं तसल्ली करना