वाह-वाह करना मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में
इस मुहावरे का तब तब प्रयोग होता है जब हमें किसी की प्रशंसा करनी होती है परंतु सामान्यतः यह किसी गायन, कवि सम्मेलन, शायरी, कव्वाली के लिए की जाती है
एक तरफ से जब कोई शायरी कहीं जाती है तब सुनने वाले उत्साह बढ़ाने के लिए वाह वाह कहते हैं
यह meme तो आपने देखा ही होगा इससे आप समझ ही सकते हैं की वाह-वाह का प्रयोग शायरी और कव्वाली मैं ही अधिक किया जाता है
वाह-वाह करना मुहावरे का वाक्य मैं प्रयोग
वाक्य प्रयोग – प्रतियोगिता में जब रमेश के निबंध बोलने की बारी आई तब सामने एक स्वर में वाह वाह करी
वाक्य प्रयोग – गीत गाना हमारा मौलिक अधिकार है वाह-वाह करना तुम्हारा कर्तव्य है
वाक्य प्रयोग – चंद्रशेखर ने दसवीं में टॉप की है वाह-वाह तो बनती है
वाक्य प्रयोग – सर्कस मैं बंदर ने जब गुलाटी पर गुलाटी मारी तब सब ने खुश होकर वाह-वाह की
वाक्य प्रयोग – अभी तुम सीख रहे हो मगर तुम जिस दिन जाकिर हुसैन की तरह तबला बजाओगे उस दिन सब तुम्हारी वाह-वाह करेंगे