आँख भर आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌आँख भर आना मुहावरे का अर्थ (aankhe bhar aana muhavare ka arth) – आंसू आना

आँख भर आना टिप्पणी

आंख भर आना सामान्य व बहुचर्चित मुहावरा है जिसका मतलब होता है आंख से आंसू आना. जब कोई व्यक्ति दुखी होता है, भावुक होता है तो उसकी आंख भर आती है लेकिन कभी कभी खुशी के मारे भी लोगों के आंख में आंसू आ जाता है या आँख भर आती है.

In English “tears in eyes”.

आँख भर आना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – कोरोना काल में कई परिवारों के लोगों की आंख भर आई थी

वाक्य – व्यापार में तंगी के कारण सेठ जी के आए दिन आंखें भर आती है

वाक्य – बूढ़ा रमेश जब अपने जवानी के दिन याद करता है तो उसकी आंखें भर आती है

वाक्य – कश्मीर में जिहादी हमले में मारे गए सैनिक बेटे की खबर सुनकर मां की आंखें भर आई

वाक्य – जब बेटी की विदाई का समय आता है तब लड़की वालों की आंखें भर आती है