खेत रहना टिप्पणी
बड़ा ही विचित्र और अटपटा मुहावरा है खेत रहना जिसका मतलब होता है युद्ध में शहीद होना. युद्ध मानव जाति पर एक अभिशाप है युद्ध में कोई जीते या हारे दोनों पक्षों का नुकसान ही होता है. जब एक देश दूसरे देश से जंग छेड़ता है तो अंत में दोनों देशों के ही लोग मारे जाते हैं फिर चाहे कोई भी जीते.
In English “to be killed on the battlefield”.
खेत रहना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – पाकिस्तान और भारत के युद्ध में दोनों तरफ के कई सैनिक खेत रह गए थे
वाक्य – आए दिन कश्मीर घाटी में आतंकवादी सरहद पार करने का प्रयास करते हैं लेकिन खेत रह जाते हैं
वाक्य – गैंगवार में पप्पू पहलवान खेत रह गया
वाक्य – महाभारत के युद्ध में कई राजा खेत रह गए थे
वाक्य – पुश्तैनी जमीन के झगड़े में दोनों भाई एक दूसरे को खेत रहने की धमकी देते रहते हैं