खरी खोटी सुनाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌‌‌खरी खोटी सुनाना मुहावरे का अर्थ (khari khoti sunana muhavare ka arth) – कटु वचन कहना, भला बुरा कहना

खरी खोटी सुनाना पर टिप्पणी

खड़ी का अर्थ सच होता है और खोटी का अर्थ झूठ होता है.

खरी खोटी सुनाना मतलब भला-बुरा कहना. आमतौर पर घर की सासू मां अपने बहु को अक्सर खरी-खोटी सुनाते रहती हैं. व्यर्थ का बेमतलब किसी को खरी-खोटी नहीं सुनाना चाहिए.

In English “to scold”.

खरी खोटी सुनाना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – मोहन हर रोज कक्षा में देरी से आता है इसलिए आज अध्यापक ने उसे खरी-खोटी सुना दिया

वाक्य – तुम मुझे क्यों खरी-खोटी सुना रहे हो मैंने आखिर किया क्या है

वाक्य – पंकज जी का तो स्वभाव ही बन गया है दूसरों को खरी-खोटी सुनाने का

वाक्य – छोटी-छोटी बात पर संजय हमेशा अपने घरवालों को खरी-खोटी सुनाने लगता है

वाक्य – पति-पत्नी के झगड़े में रोज सरिता अपने पति को खरी-खोटी सुनाती है और पति चुपचाप सुनता रहता है