खून का प्यासा पर टिप्पणी
यह एक मुहावरा है जिसका मतलब होता है किसी व्यक्ति का जानी दुश्मन होना. यह किसी भी कारण से हो सकता है आपसी बैर कभी भी अच्छा नहीं होता. यदि आप किसी गुंडे मवाली से भिड़े तो यह आपके लिए खतरा हो सकता है. कभी ऐसे व्यक्ति आपकी जान का दुश्मन भी हो सकता है यह आपके जान के लिए खतरा है
In English “Bitter Enemy”.
खून का प्यासा का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – हमारे पड़ोस से जबसे मास्टर जी की लड़की भागी है मास्टर जी उनके खून के प्यासे हो गए हैं
वाक्य – पप्पू भैया मेरे खून के प्यासे हो जाएंगे अगर मैंने उनको धोखा दिया
वाक्य – जब पुश्तैनी संपत्ति की बात आती है तब भाई भाई के खून के प्यासे हो जाते हैं
वाक्य – जब बारिश का मौसम आता है तब मच्छरों की तादाद बढ़ जाती है और मच्छर हमारे खून के प्यासे हो जाते हैं
वाक्य – जबसे संजय ने सब गांव वालों का पैसा डुबाया है सब उसके खून के प्यासे हो गए हैं
वाक्य – कलयुग के अंत में मानव ही मानव का भक्षण करेगा और खून का प्यासा हो जाएगा