खटाई मे पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य 

Meaning
‌‌‌‌‌खटाई मे पड़ना मुहावरे का अर्थ (khatayi me padna ka arth) – काम लटक जाना, कुछ निश्चित ना होना

खटाई मे पड़ना टिप्पणी 

खटाई में पड़ना मुहावरे का मतलब होता है कोई अनिश्चय की स्थिति में पढ़ना या आपका कोई काम लटक जाना. जब हम किसी काम को करे या ना करे इसका निश्चय नहीं कर पाते तब इसका प्रयोग हो सकता है या किसी काम की पूर्ति में कोई बाधा आ जाए तो भी काम पुरा ना हो या लटक जाए तो भी खटाई में पड़ना मुहावरे का प्रयोग होगा.

खटाई मे पड़ना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – पैसे की कमी के कारण मोहक का नई दुकान खोलने का सपना खटाई में पड़ा हुआ है 

वाक्य – जबसे पंकज बीमार हुआ है उसकी पढ़ाई तो खटाई में पड़ गई है

वाक्य – सुरेश ने ऋषिकेश जाने का प्रोग्राम बनाया था लेकिन फिर किसी कारण बस उसकी योजना खटाई में पड़ गई

वाक्य – जमीन बिकने की बात पक्की हो गई थी लेकिन आखरी में खरीदारों के मुकर जाने से काम खटाई में पड़ गया

वाक्य – कुछ लोग होते हैं जिनका काम स्वत ही हो जाता है और एक संजय है जिनका काम हमेशा खटाई में ही पढ़ा होता है