बोलबाला होना मुहावरे का अर्थ(meaning) और वाक्य में प्रयोग in hindi

Meaning
बोलबाला होना मुहावरे का अर्थ (bolbala hona muhavare ka arth) – प्रभावशाली होना

बोलबाला होना मुहावरे का अर्थ समझे

बोलबाला होना मुहावरे का अर्थ संसार में ख्याति होना होता है।

कुछ व्यक्तियों को गांव में सब लोग जानते हैं।यह तभी संभव है जब उसकी ख्याति अथवा प्रभाव हो गांव में उदाहरण के तौर पर सरपंच।

जब कोई व्यक्ति, वस्तु, अथवा संगठन अपने प्रभाव से खुद की ख्याति जमा लेती है तब “बोलबाला होना” मुहावरे का प्रयोग होता है।

अगर आप भी किसी परीक्षा जैसे आईएएस(IAS) की तैयारी कर रहे हैं और यदि आप सफल हो जाए तब आपका भी आपके समाज में “बोलबाला होगा”। तब आपके भी नाम का डंका बजेगा

बोलबाला होना मुहावरे का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – गांव में घनश्याम पंडित का बहुत बोलबाला है।

वाक्य – लोधी रोड पर तो मुन्ना भैया का ही बोलबाला है।

वाक्य – किसी जमाने में आजमगढ़ में आतंकवादियों का खूब बोलबाला था।

वाक्य – दक्षिण भारत में कांग्रेस(congress) का ही बोलबाला है।

वाक्य – बॉलीवुड में आजकल सलमान खान का नहीं बल्कि अक्षय कुमार का बोलबाला है।

वाक्य – आजकल हर कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है।सच है सरकारी नौकरी का ही बोलबाला है।