जान के लाले पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
जान के लाले पड़ना मुहावरे का अर्थ (jaan ke lale padna muhavare ka arth) – जान को खतरा हो ना

जान के लाले पड़ना पर टिप्पणी

कभी कभी जीवन में कोई गंभीर समस्या आने के कारण हमारा जीवन लीला संकट में आ जाता है और तभी हम कहते हैं कि हमारे तो जान के लाले पड़ गए हैं. ऐसी परिस्थिति में आना के कई कारण हो सकते हैं जैसे धन का अभाव से खाने-पीने का अभाव होना या घातक बीमारी से जीवन संकट में आना. 

जान के लाले पड़ना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – श्रीलंका में भारी आर्थिक तंगी के कारण लोगों के जान के लाले पड़ गए हैं

वाक्य – आर्थिक तंगी के कारण जब हमारे पास खाने को भी पैसा नहीं था तब हमारी जान के लाले पड़ गए थे

वाक्य – कोरोना के समय हमारे परिवार की जान के लाले पड़ गए थे हम किसी तरह बच पाए

वाक्य – जिस गांव में मुसलमानों की आबादी बढ़ जाति है वहां हिंदुओं की जान के लाले पड़ने से सब पलायन कर जाते हैं

वाक्य – रूस का यूक्रेन पर हमला करने से आम नागरिकों की जान के लाले पड़ गए  थे