गांठ बांधना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
गांठ बांधना मुहावरे का अर्थ (ganth bandhna muhavare ka arth) – किसी बात को अच्छे से याद रखना

गांठ बांधना पर टिप्पणी

क्या आपके माता-पिता ने भी कभी आपको कहा है कि किसी विशेष बात की गांठ बांध लीजिए?

यदि आपने कभी अपने जूतों की लेस या कपड़े की गांठ बांधी हो तो कभी कबार ऐसी गांठ खुलने से नहीं खुलती. उसी प्रकार जब कोई बोले कि तुम गांठ बांध लो तो वह कहना चाहता है कि हमें एक विशेष बात को अच्छे से याद रख लेना चाहिए ताकि हम आगे भूले ना.

In English the idiom means “to remember thoroughly”.

गांठ बांधना मुहावरे का वाक्य (sentence)

वाक्य – मेरी बात गांठ बांध लो कि तुम अंत में कुछ नहीं कर पाओगे और दर-दर की ठोकर खाओगे

वाक्य – कोई कुछ भी अच्छा-बुरा बोले हमें हर बात की गांठ नहीं बांधनी चाहिए

वाक्य – मेरी दी हुई सलाह अगर तुम गांठ बांध लेते हैं और तब काम करते तो आज तुम्हें पछताना नहीं पड़ता

वाक्य – रमेश को बचपन की सारी बातें याद है लगता है उसने बचपन की यादों की गांठ बांध रखी है

वाक्य – हम सब को इस बात की गांठ बांध लेना चाहिए कि बिना मेहनत किए कुछ भी हासिल नहीं होता