मुँह लगाना मुहावरे का क्या अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
मुँह लगाना मुहावरे का अर्थ (muh lagana muhavare ka arth) – अत्याधिक संपर्क में रखना

मुँह लगाना पर टिप्पणी

अक्सर जब हम व्यस्त(busy) होते हैं तब कोई हमें परेशान करता है तो हम कहते हैं कि मेरे मुंह मत लगो काम करने दो या आपकी लड़ाई हो जाए अपने मित्र से तो आप कहते हैं कि आज के बाद मेरे मुंह मत लगीयो.

यहां मुंह लगने का क्या मतलब है?

मुंह लगने का यही मतलब होता है कि बोलचाल रखना, संपर्क रखना,  बातचीत रखना आदि.

मुँह लगाना का वाक्य में प्रयोग

वाक्य – शिवम तो संत पुरुष है वह तो सब छोटे-बड़े व्यक्ति को मुंह लगा लेता है

वाक्य – दफ्तर के अध्यक्ष हमारे peon को बहुत मुंह लगाते हैं इसी कारण वह अपनी मनमानी चलाता है

वाक्य – किसी अनजान व्यक्ति को मुंह लगाना ठीक नहीं

वाक्य – अपने प्रिय मित्र से लड़ाई करके रमेश बोला आज से मेरे मुंह मत लगीयो

वाक्य – तुम्हारे मुंह पर तो लगता है खून लगा है