सुबह का चिराग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
सुबह का चिराग होना मुहावरे का अर्थ (subah ka chirag hona muhavare ka arth) – समाप्ति पर आना

सुबह का चिराग होना पर टिप्पणी

चिराग का मतलब दीपक होता है. दीपक का काम अंधकार को दूर करना होता है इसलिए यह अंधेरे कमरे में या रात्रि के समय जलाया जाता है. रात्रि में जलाया गया चिराग सुबह होते-होते बुझने लगता है.

उसी प्रकार सुबह का चिराग होने का मतलब है समाप्ति पर आना होता है

सुबह का चिराग होना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – तुम इतनी देर से भोजन बना रहे हो पता नहीं मुझे सुबह का चेहरा कब दिखेगा

वाक्य – रमेश बोला काम कब खत्म होगा तो पंकज बोला बस सुबह का चिराग दिखने वाला है

वाक्य – कोरोना महामारी के समय कई लोगों को अपना जीवन सुबह के चिराग के समान दिखने लगा

वाक्य – जब किसी की मृत्यु समीप होती है तब उसे अपना जीवन सुबह का चिराग के समान लगने लगता है

वाक्य – हमारे गांव का पुल 10 साल पहले बनना शुरू हुआ था और अभी तक नहीं बना पता नहीं कब सुबह का चिराग देखने को मिलेगा