गोबर गणेश होना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग

Meaning
गोबर गणेश होना मुहावरे का अर्थ (gobar ganesh hona muhavare ka arth) – मूर्ख व्यक्ति

गोबर गणेश होना टिप्पणी

जो लोग बड़े भोले-भाले होते हैं या बड़े मूर्ख होते हैं, जिनको काम करने का ढंग ना हो या लोक व्यवहार की समझ ना हो उन्हें ही ‘गोबर गणेश’ कहकर पुकारा जाता है.

‘गणेश’ जी हिंदू धर्म में एक देवता के रूप में विद्यमान है परंतु पता नहीं ‘गोबर गणेश’ कैसे मुहावरे के रूप में मूर्ख होना मतलब बन गया. हो सकता है गोबर शब्द की वजह से क्योंकि गोबर किसी को नहीं पसंद है. गोबर अत्यंत दुर्गंध  देने वाला है. 

गोबर गणेश होना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – आर्यन को किसी से कैसे मिलना है कैसे बात करना है इसका भी ज्ञान नहीं, वह तो पूरा गोबर गणेश है

वाक्य – संजय भी कैसा गोबर गणेश है जितनी उसकी आए नहीं उससे ज्यादा का वह उधारी लेकर जुआ में उड़ा देता है

वाक्य – सारे किए कराए पर उसने पानी फेर दिया आखिर है तो गोबर गणेश ही वह 

वाक्य – यदि सरिता को पता होता कि उसका होने वाला पति गोबर गणेश निकलेगा तो वह कभी शादी नहीं करती

वाक्य – जो लोग बड़े भोले भाले होते हैं अक्सर वही गोबर गणेश भी होते हैं