मक्खन लगाना मुहावरे से क्या मतलब है और इसका वाक्य में प्रयोग

Meaning
मक्खन लगाना मुहावरे का अर्थ (makhan lagana muhavare ka arth) – चापलूसी करना

मक्खन लगाना पर टिप्पणी

स्वार्थ की भावना रखते हुए किसी दूसरे व्यक्ति की चापलूसी करना, मस्का लगाना मनाना आदि को मक्खन लगाना कहते हैं.

उदाहरण: जब आपको नया फोन चाहिए होता है तब आप अपने माता-पिता को मक्खन लगाते हैं खूब मनाते हैं, यह सब करने से शायद आपके माता पिता आप से प्रसन्न होकर आपकी इच्छा पूरी कर दे

In English it means to flatter someone.

मक्खन लगाना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – अरे भाई अगर किसी को मनाना हो या अपना काम निकाल वाना हो तो बस उसे मक्खन लगाना शुरु कर दो

वाक्य – संजय को नया फोन खरीदना है इसलिए वह पिताजी की खूब सेवा कर रहा है उन्हें खूब मक्खन लगा रहा है

वाक्य – मेरे स्वभाव में नहीं है किसी को मक्खन लगाना

वाक्य – तुम अध्यापकों को कितना भी मक्खन लगा लो परंतु वह तुम्हें इस बार पास नहीं करें गा

वाक्य – जब सेठ जी ने अपने नौकर को उन्हें खूब मक्खन लगाता हुआ देखा तब उन्होंने पूछा कि क्या बात है