लाल पीला होना पर टिप्पणी
दोस्तों मन के भाव छुपाने से नहीं छुपते, मन में जो भी भाव होता है वह चेहरे पर प्रकट हो जाता है जैसे क्रोध. जब क्रोध आता है तब चेहरा लाल होने लगता है इसलिए ‘लाल पीला होना’ का मतलब क्रोधित होना होता है. किसी के चेहरे को देखकर बताया जा सकता है कि उसे क्रोध आ रहा है कि नहीं.
दोस्तों क्रोध करना अच्छी बात नहीं इससे शरीर में जहर बनने लगता है और आभामंडल संकुचित होने लगता है.
In English “to become angry”.
लाल पीला होना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – राजू ने अपना होमवर्क नहीं किया इससे अध्यापिका लाल पीला हो गई
वाक्य – दसवीं की परीक्षा में फेल होने के कारण संजय के पिताजी लाल पीले पड़ गए
वाक्य – पड़ोस में एक खडूस दुकानदार रहता है जो हर बात पर लाल पीला हो जाता है
वाक्य – क्यों भाई क्यों गुस्से में लाल पीले हो रहे हो, शांत हो जाओ और ठंडे दिमाग से सोचो
वाक्य – शादी के बात सुन कर तो छोटू लाल पीला हो जाता है