दिन फिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
दिन फिरना मुहावरे का अर्थ (din firna muhavare ka arth) – समय बदलना, अच्छा समय आना

दिन फिरना के मतलब को समझे

जीवन की रीत है कि हमें दोनों सुख और दुख के दिन देखने ही पड़ते हैं। किसी को कम, किसी को ज्यादा दुख-दरिद्रता भोगना पड़ता है।

मगर समय हमेशा बदलता रहता है आज जो रंक है कल वह राजा भी बन सकता है, समय के बदलने और बुरे से अच्छे समय के आने को ही दिन फिरना कहते हैं।

दिन फिरना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – पंकज गरीब परिवार से है पर इसके पिता ने इसे इतना पढ़ाया कि इनके दिन फिर गए।

वाक्य – जब से मेरे बुरे समय ने दस्तक दी है मैं रोज अपने दिन फिरने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।

वाक्य – जब से मेरे मामा की शादी हुई है वह दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करने लगे हैं, इसे कहते हैं दिन फिरना।

वाक्य – कल का लड़का रमेश के ऐसे दिन फिरे कि वह सरपंच बन गया।