चैन की बंशी बजाना पर टिप्पणी
यदि आप काम पर जाते हैं या व्यवसाय पर तब आप पूरे दिन मेहनत करके जब थक हार के रात को आते हैं तब आप क्या करते हैं? निश्चय ही या तो टीवी देखते होंगे या फोन चलाते होंगे, कुछ लोग करताल, डमरु, बंसी आदि भी बजा सकते हैं. आसान भाषा में कहें तो टाइम पास करते होंगे.
अर्थात दिन भर के जिम्मेदारियों से मुक्त हो कर आप रात को सुख का समय बिताते हैं. उसी प्रकार चैन की बंसी बजाना मुहावरे का मतलब होता है सुख से समय बिताना.
चैन की बंशी बजाना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – एक बार मैं अपनी चार बेटियों के हाथ पीले कर दू फिर मैं भी चैन की बंसी बजाऊंगा
वाक्य – सरकारी दफ्तर के कर्मचारी पूरा जीवन चैन की बंसी बजाते हैं
वाक्य – अगर तुमने समय रहते पढ़ाई की होती तो आज तुम भी चैन की बंसी बजा रहे होते
वाक्य – जो लोग बैरागी होते हैं, साधु होते हैं, महात्मा होते हैं वह लोग चैन की बंसी बजाते हैं
वाक्य – मैं जल्द से जल्द लाखों कमाना चाहता था ताकि मैं बाद में चैन की बंसी बजा सकूं