हाथों हाथ लेना मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में
यदि आपका कोई अपना परिजन आपसे भेंट करने आए तो आप प्रसन्नता के साथ उसका स्वागत व सत्कार करेंगे. तब हाथों-हाथ लेना मुहावरे का उपयोग होगा
ये हर प्रकार के स्वागत सत्कार में प्रयोग नहीं हो सकता. जहां स्वागत करने वाला अति प्रसन्न हो और स्वागत सत्कार में उसे खुशी हो तभी इस मुहावरे का प्रयोग में लिया जा सकता है
हाथों हाथ लेना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
वाक्य प्रयोग – जब वर्ल्ड कप जीतकर खिलाड़ी देश वापस आए तो सब ने उन्हें हाथों हाथ लिया
वाक्य प्रयोग – नई बहू को परिवार वालों ने हाथों-हाथ लिया
वाक्य प्रयोग – सज्जन पुरुष सब को हाथों-हाथ लेता है वह यह नहीं देखता की दूसरा व्यक्ति राजा है अथवा रंक
वाक्य प्रयोग – राजा चंद्रशेखर ने पड़ोसी देश के राजा को हाथों हाथ लिया