कलेजे पर पत्थर रखना टिप्पणी
वैसे तो कलेजे का मतलब Liver होता है छाती के बगल में होता है परंतु इस मुहावरे में इसका मतलब मनुष्य के दिल से है और पत्थर से मतलब कठोरता से है. कलेजे पर पत्थर रखना मतलब अपने हृदय को कठोर करना.
ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि भारी दुख सहना है. जब किसी व्यक्ति को चुपचाप दुखसहना होता है तो कहते हैं कि इसने तो अपने कलेजे पर पत्थर रख लिया.
In English it means “to hide or suppress sorrow”
कलेजे पर पत्थर रखना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – श्रीलंका में भारी आर्थिक तंगी के कारण सबको अपने कलेजे पर पत्थर रखना पड़ा
वाक्य – कलेजे पर पत्थर रखना तो कोई सरिता से सीखे
वाक्य – सलमान खान को इतने सारी अभिनेत्रियों ने शादी के लिए इंकार कर दिया मगर उन्होंने अपने कलेजे पर पत्थर रख लिया
वाक्य – मैं ही जानता हूं कि घरबार का दुख कलेजे पर पत्थर रखकर कैसे झेला जाता है
वाक्य – पड़ोस के मास्टर जी ने अपने इकलौते बेटे को कलेजे पर पत्थर रखकर विदेश भेजा