ठोकर खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
ठोकर खाना मुहावरे का अर्थ (thokar khana muhavare ka arth) – कष्ट सहना, नुकसान होना, धोखा खाना

ठोकर खाना पर टिप्पणी

यह बड़ा ही सरल, सामान्य और बहुत प्रयोग मैं होने वाला मुहावरा है.

इसके कई अर्थ निकाले जा सकते हैं. किसी वाक्य में इसका मतलब कष्ट सहना, नुकसान सहना भी होता है वहीं दूसरी जगह धोखा खाना, मारे-मारे फिरना भी होता है.

जैसे दर-दर की ठोकरें खाने का मतलब परेशान होकर इधर-उधर घूमना होता है

In english it means “loss, to suffer”.

ठोकर खाना का वाक्य में प्रयोग

वाक्य – मौसा जी ने दुनिया भर की ठोकरें खाकर पीएचडी(PHD) करी है और अब जाकर प्रोफेसर(professor) बने हैं

वाक्य – तुम ऐसे ही व्यापार में ठोकरें खाते रहोगे या कुछ पैसा भी कमाओगे. कितना बोला मैंने की नौकरी कर लो

वाक्य – रमेश ने प्यार में बहुत ठोकर खाए तब जाकर बात समझा कि यह सब बेकार की बातें हैं

वाक्य – बेवजह नौकरी छोड़कर रमेश आज दो रोटी के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है