टांग अड़ाना पर टिप्पणी
बाधा कई रूप से आ सकती है परंतु जब कोई व्यक्ति जानबूझकर दूसरे के काम में बाधा डाले तब हम कहेंगे कि वह तो “टांग अड़ा” रहा है, किसी दूसरे के मामले में दखल अंदाज कर रहा है
कुछ लोगों की आदत सी बन जाती है दूसरों को टांग अड़ाने में. ऐसे व्यक्ति कुंठित मानसिकता के होते हैं. दूसरी और जो व्यक्ति खुद तो किसी कार्य में विफल हो जाते हैं वह चाहते हैं कि दूसरा व्यक्ति भी विफल हो जाए और इसी के चलते वह टांग अड़ाते हैं.
हमारे भारत में ऐसा अक्सर देखा गया है कि जो व्यक्ति काफी आगे निकल जाता है किसी क्षेत्र में तब सब जानने वाले परिजन यही चाहते हैं कि कैसे वह व्यक्ति जल्दी-जल्दी नीचे गिरे.
टांग अड़ाना in english “interfering in between”.
टांग अड़ाना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – संजय जब छोटा बच्चा था तब वह हर किसी की टांग अड़ाता रहता था परंतु बड़ा होने के बाद अब वह समझदार हो गया है
वाक्य – रमेश काम तो कुछ करता नहीं है बस बड़े भाई के काम में टांग अड़ाता रहता है
वाक्य – किसी किसी की तो आदत ही होती है हमेशा दूसरों के काम में टांग टांग अडाते रहते हैं
वाक्य – मैंने नया कारोबार करने का प्रयास किया मगर मेरी किस्मत ने टांग अड़ा दिया