नाक रगड़ना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
नाक रगड़ना मुहावरे का अर्थ (naak ragadna muhavare ka arth) – खुशामद करना, विनती करना, गिड़गिड़ाना

नाक रगड़ना पर टिप्पणी

यदि हमसे कोई रूठ जाए तो उसे मनाने के लिए उसको मनाना पड़ता है या कहे तो खुशामद करना पड़ता है. दूसरी ओर जब हमें कोई काम निकलवाना हो किसी बड़े अफसर से तो उसके सामने खूब विनती करनी पड़ती है, गिड़गिड़ाना पड़ता है या तो कहे “नाक रगड़ना” पड़ता है.

In English it means “to plead”.

नाक रगड़ना का वाक्य प्रयोग(sentence)

वाक्य – चोरी के इल्जाम में पकड़े गए रामू ने कोतवाल के सामने खूब नाक रगड़ी लेकिन उसकी जमानत नहीं हुई

वाक्य – सरिता मुझसे रूठ कर मायके चली गई मैंने लाख नाक रगड़ा लेकिन वह नहीं मानी 

वाक्य – मैंने पिता जी के सामने लाख नाक रगड़ी तब जाकर कहीं मुझे संपत्ति में अपना हिस्सा मिला

वाक्य – कुछ लोग चाटने में बहुत तेज होते हैं उन्हीं में से एक संजय भी है जो हर वक्त दूसरों के सामने नाक रगड़ता रहता है