आगे कुआं पीछे खाई लोकोक्ति का अर्थ, वाक्य और कहानी

Meaning
आगे कुआं पीछे खाई मुहावरे का अर्थ (aage kuan peeche khai) – सभी ओर से विपत्ति का आना

आगे कुआं पीछे खाई कहावत पर टिप्पणी

यह बेहद ही सरल कहावत है जिसका मतलब होता है हर तरह की विपत्ति में फसना। आगे कुआं पीछे खाई से तात्पर्य दोनों ओर से विपत्ति में फंसना भी होता है। कभी-कभी व्यक्ति समस्याओं के भंवर में फंस जाता है जैसे जहाज तूफानी लहर में तब इस कहावत का प्रयोग होता है। 

आगे कुआं पीछे खाई कहावत का वाक्य प्रयोग

वाक्य – पंकज नौकरी छोड़ दी चुका था फिर उसे सर्वाइकल हुआ और फिर उसे कमर में भी झटका लग गया उसके तो आगे कुआं पीछे खाई।

वाक्य – शाम को कोरोना काल में बहुत घाटा हुआ और फिर वह हादसे के चलते अपाहिज भी हो गया। इसे कहते हैं आगे कुआं पीछे खाई। 

वाक्य – सास-बहू के झगड़े में मैं फंस जाता हूं। मैं किसका साथ दूं मां का या पत्नी का, मेरे तो आगे कुआं पीछे खाई।

वाक्य – शादी में जब लड़के वालों ने ज्यादा दहेज न देने पर शादी से इनकार किया तब लड़की वाले धन की कमी के कारण आगे कुआं पीछे खाई में फंस गए। 

कहानी (Story)