आग लगने पर कुआँ खोदना पर टिप्पणी
यह एक कहावत है ना कि मुहावरा जिसका मतलब होता है कि हम अपनी किसी समस्या को हमेशा टालते रहे कल पर परंतु जब समस्या जटिल हो जाए तब समाधान ढूंढने के लिए तत्पर रहें.
अक्सर लोगों का आलसी स्वभाव होता है और वह कार्य को पहले तवज्जो नहीं देते परंतु जब समस्या बड़ जाती है तो उसको हल करने के लिए परेशान हो जाते हैं.
In English “Lock the stable door after the horse has bolted”
आग लगने पर कुआँ खोदना का वाक्य
वाक्य – रमेश ऐसा व्यक्ति है जो हर चीज को हल्के मैं लेता है और फिर जब आग लगती है तब कुआं खोदता है
वाक्य – आजकल के छात्र पूरे साल पढ़ाई नहीं करते और जब परीक्षा निकट आती है तब पढ़ाई करते हैं, इन पर “आग लगने पर कुआं खोदना” सटीक बैठता है
वाक्य – 4 साल तुमने इंजीनियरिंग कि पढ़ाई में कुछ नहीं किया अब प्लेसमेंट के वक्त पढ़ रहे हो, अब आग लगने पर कुआं खोदने से क्या लाभ
वाक्य – बेटा पंकज तुम अभी से SSC की तैयारी शुरू कर दो वरना आग लगने पर कुआं खोदना पड़ेगा