तीन कनौजिया तेरह चूल्हा / आठ कनौजिया नौ चूल्हे का क्या अर्थ है

Meaning
तीन कनौजिया तेरह चूल्हा कहावत का अर्थ है (3 kanaujia 13 chulha) – जितने आदमी उतने विचार अथवा मेल से न रहना

तीन कनौजिया तेरह चूल्हा कहावत पर टिप्पणी 

“तीन कनौजिया तेरह चूल्हा” और “आठ कनौजिया नौ चूल्हे” दोनों कहावत का एक ही अर्थ है।इसमें ‘कनौजिया’ से मतलब कानपुर के पास कन्नौज में रहने वाले लोगों से।

ऐसा प्रचलित है कि कन्नौज में संगठित परिवार एक साथ कभी नहीं रहते। परिवार में मनमुटाव अथवा अभिमान के कारण लोग अलग-अलग रहते हैं इस कारण से सबका चूल्हा अलग-अलग जलता है, अतः सब अलग जगह भोजन बनाते और खाते हैं।

इसलिए 3 कनौजिया 13 चूल्हा अर्थात परिवार तो 3 है मगर चूल्हा 13 जलते हैं।

आज के समय में यह सामान्य बात होती जा रही है हम स्वय देख सकते हैं कि संयुक्त और बड़े परिवार नष्ट होते जा रहे हैं और nuclear फैमिली का प्रचलन बढ़ता जा रहा है, भाई-भाई मैं संपत्ति को लेकर बैर होना भी आम बात होगयी है।

इस कहावत का यही अर्थ है कि परिवार टूटते जा रहे हैं और लोग एक साथ रहना पसंद नहीं करते।

तीन कनौजिया तेरह चूल्हा वाक्य प्रयोग

वाक्य – भाई-भाई से बात नहीं करता, एक घर में बनाता है दूसरा बाहर से लाता है. यह देख कहावत तीन कनौजिया तेरह चूल्हा याद आती है

वाक्य – आज के पूंजीवादी समाज में अभिमान और स्वार्थ के कारण “आठ कनौजिया नौ चूल्हे” आम बात हो गई है