खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे कहावत का अर्थ और वाक्य में प्रयोग in hindi

Meaning
खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे मुहावरे का अर्थ (khisiyani billi khamba noche muhavare ka arth) – पराजित व्यक्ति अपना गुस्सा दूसरों पर निकालता है

खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे पर टिप्पणी

कहावत में “खिसियानी” शब्द का अर्थ – क्रोधित होना, लज्जित होना

जब बिल्ली को गुस्सा आता है तो वह कोई सख्त वस्तु नोचने लगता है यह खंबा भी हो सकता है

जब कोई व्यक्ति अपनी गलती व असफलता से क्रोधित हो जाता है और दोष दूसरों पर लगाता है. तब इस कहावत का प्रयोग होता है

उदाहरण के तौर पर आजकल पाकिस्तान का भी यही हाल है, जब भी वहां कुछ गड़बड़ होती है तो वो भारत का नाम लगा देती है. जब किसी रिपोर्टर ने इमरान खान से पूछा कि वहां बढ़ते आतंकवाद का क्या कारण है, तो वह बोला RSS.

English proverb “A peevish person points out everyone”.

खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

वाक्य – रामू रोज ऑफिस में बॉस से सुनने के कारण रात घर आकर बीवी से झगड़ा करता है. इसे कहते हैं खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे

वाक्य – बीमारी से ग्रस्त मोहन जब से घर बैठा है वह कभी पिता को तो कभी माता को फटकार था रहता है. आखिर खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे

वाक्य – पंकज दसवीं में फेल हो गया और दोष मास्टरजी पर लगाने लगा. इसे कहते हैं खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे
वाक्य – काफी ढूंढने के बाद भी जब उसे बर्तन के ढेर में गिलास नहीं मिला तब वह सभी बर्तन फेंकने लगा, यह तो वही बात हो गई “खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे”