आसमान से गिरा खजूर में अटका लोकोक्ति का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का अर्थ (aasman se gira khajoor me atka muhavare ka arth) – एक समस्या से निकलकर दूसरी समस्या में फसना

आसमान से गिरा खजूर में अटका कहावत 

इस कहावत में ‘आसमान से गिरा’ से मतलब एक समस्या से छूटना है और ‘खजूर में अटका’ का मतलब दूसरी समस्या में फसना। हमारा-आपके जीवन में यह कभी ना कभी हुआ ही होगा कि हमें एक दुविधा से छुटकारा मिला ही था और हमारी दूसरी दुविधा शुरू हो गई ।

जैसे एक बीमारी ठीक होना और तत्काल नई बीमारी शुरू होना 

आसमान से गिरा खजूर में अटका का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – राकेश अपने बॉस से परेशान रहता था इसलिए ट्रांसफर लिया था मगर यहां पर भी वह दुखी है। इसे कहते हैं आसमान से गिरा खजूर में अटका।

वाक्य –  गर्दन का दर्द काफी इलाज के बाद ठीक हुआ था, मगर अब कमर में दर्द शुरू हो गया। मैं आसमान से गिरा खजूर में अटका।

वाक्य – चूहा बिल्ली के चुंगल से छूट कर नेवले से जा टकरा, बेचारा आसमान से गिरा खजूर में अटका।

वाक्य – कोरोना महामारी से पहला पहला लॉकडाउन लगा ही था और अब दूसरा लॉकडाउन लग गया, “आसमान से गिरा खजूर में अटका” कहावत की तरह हमारे जीवन भी हो गया है।