ना ऊधो का लेना न माधो का देना मुहावरे का अर्थ (na udho ka lena na madho ka dena muhavare ka arth) –
- अपने काम से काम रखना
- किसी से कोई मतलब न रखना
ना ऊधो का लेना न माधो का देना पर टिप्पणी
यह कहावत है ना कि मुहावरा, इसका मतलब होता है किसी से किसी भी प्रकार का मतलब ना रखना।
यह पढ़ते ही आपके मन में शायद एक साधु या बाबाजी आते होंगे जिसका कोई पारिवारिक जन नहीं होता अतः अपना नहीं होता, उसे किसी से मतलब नहीं होता वह तो अपनी धुन में मस्त रहता है।
इस कहावत में ऊधो और माधो का क्या मतलब है इसकी पुष्टि तो नहीं की जा सकती है मगर माधो श्री कृष्ण और ऊधो कृष्ण के भाई उद्धव को कहते हैं।
ना ऊधो का लेना न माधो का देना का वाक्य
वाक्य – उसने तो बसी बसाई गृहस्ती त्याग संयास ले लिया। ना ऊधो का लेना न माधो का देना।
वाक्य – पाकिस्तान एक डूबती अर्थव्यवस्था है फिर भी शक्तिशाली देश जैसे फ्रांस, इंडिया से आयात-निर्यात बंद करती है, पाक का तो ना ऊधो का लेना न माधो का देना।
वाक्य – पिताजी काम पर समय से जाते हैं और समय से आते हैं। उनका किसी दूसरे से कोई बोलचाल नहीं है, उनका तो ना ऊधो का लेना न माधो का देना।
वाक्य – हमारी बहू तो कुछ बोलती ही नहीं, इसका तो ना ऊधो का लेना न माधो का देना।